मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी भले ही अपने पहले महीने में 100 करोड़ की कमाई करने से चूक गई हो मगर फिल्म के फर्स्ट वीक कलेक्शन को शानदार माना जाएगा. बड़े सितारों से सजी ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 94.55 करोड़ की कमाई कर ली है. भारतीय बाजार में फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़,शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को 25.50 करोड़, सोमवार को 9.85 करोड़, मंगलवार को 8.75 करोड़, बुधवार को 7.05 करोड़ और गुरुवार को 6.50 करोड़ की कमाई की. है. फिल्म 100 करोड़ से महज कुछ ही दूर है. शुक्रवार को टोटोल धमाल के 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
#TotalDhamaal has found widespread acceptance by families/kids... This factor will ensure ample footfalls in Weekend 2, despite two significant releases: #LukaChuppi and #SonChiriya... Week 2 will give an idea of its *lifetime biz* and whether it will touch/cross ₹ 150 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2019
तरण आदर्श ने ये भी कहा कि फिल्म के लिए दूसरे वीकेंड का कलेक्शन काफी मायने रखता है. इससे इस बात का अंदाजा लगेगा की फिल्म 150 करोड़ की कमाई कर सकती है या नहीं, और इसके 200 करोड़ की कमाई करने की कितनी संभावना है. तरण के मुताबिक फिल्म को लुका-छुपी और सोन चिड़िया की रिलीज के बावजूद अच्छी ऑडिएंस मिलने की संभावना है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है.#TotalDhamaal packs a superb total in Week 1, despite non-holiday release... Mass circuits/Tier-2 cities excellent... Metros/plexes good... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr, Mon 9.85 cr, Tue 8.75 cr, Wed 7.05 cr, Thu 6.50 cr. Total: ₹ 94.55 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2019
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. स्टारकास्ट में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और संजय दत्त जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.
View this post on Instagram