अभिनेता अजय देवगन मंगलवार को 50 साल के हो गए. इस मौके पर उनकी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया. अजय की यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपने से तकरीबन आधी उम्र की लड़की को दिल दे बैठता है. अजय देवगन की पत्नी काजोल ने सोशल मीडिया पर पति के लिए प्यार भरा मैसेज लिखा. काजोल ने लिखा कि तुम अब ज्यादा हैंडसम लगते हो.
काजोल ने मंगलवार को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से अपनी और अजय देवनग की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के कैप्शन में काजोल ने लिखा, "मेरे डैशिंग, नेकदिल और बहुत गंभीर पति को जन्मदिन की बधाइयां. मैं भी बहुत ही सीरियस अंदाज में आपको जन्मदिन और आने वाले साल की शुभकामनाएं दे रही हूं."
काजोल ने लिखा, "मुझे वाकई ऐसा लगता है कि तुम अब ज्यादा हैंडसम दिखते हो." अजय और काजोल ने 1999 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम न्यासा और युग हैं. 50 का होने पर अजय ने अपने फैन्स को अपनी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर का तोहफे के तौर पर दिया. अजय ने ट्रेलर ट्वीट करते हुए कहा, "हाफ सेंचुरी पूरी हो गई. मेरी तरफ से छोटा सा गिफ्ट. 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर."Happy birthday to my dashing debonair dauntingly serious husband. I just SERIOUSLY wish you a wonderful day and year ahead. And I SERIOUSLY think you’re more awesome at 50 :) pic.twitter.com/FZ7Fcu0Yu4
— Kajol (@KajolAtUN) April 2, 2019
अजय देवगन जल्द ही फिल्म 'दे दे प्यार दे' में तब्बू और रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर काफी फनी है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.