scorecardresearch
 

तीन साल की कोशिश के बाद अजमेर शरीफ पहुंचे अजय देवगन

रविवार को अजमेर शरीफ की दरगाह पर एक्टर अजय देवगन माथा टेकने पहुंचे. इस बारे उनहोंने अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की.

Advertisement
X
Ajay Devgan
Ajay Devgan

अजमेर शरीफ की दरगाह पर रविवार को एक्टर अजय देवगन माथा टेकने पहुंचे. इस बारे उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने यह भी लिखा कि तीन सालों से वह अजमेर शरीफ जाने की कोशिश कर रहे थे और आखि‍र उन्हें यह मौका मिल ही गया.

 

सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन दरगाह पर करीब 15 मिनट रुके और उन्होंने चादर भी चढ़ाई. इसके बाद अजय जयपुर के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने सोनाक्षी संग अपनी फिल्म एक्शन जैक्सन को प्रमोट करना था.

अजय देवगन इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. 'एक्शन जैक्सन' में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement