अजमेर शरीफ की दरगाह पर रविवार को एक्टर अजय देवगन माथा टेकने पहुंचे. इस बारे उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर
शेयर की. उन्होंने यह भी लिखा कि तीन सालों से वह अजमेर शरीफ जाने की कोशिश कर रहे थे और आखिर उन्हें यह मौका मिल ही
गया.
Visited Ajmer Sharif today morning, have been trying to go since last 3 years. pic.twitter.com/CaHLRRIWQy
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 16, 2014
सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन दरगाह पर करीब 15 मिनट रुके और उन्होंने चादर भी चढ़ाई. इसके बाद अजय जयपुर के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने सोनाक्षी संग अपनी फिल्म एक्शन जैक्सन को प्रमोट करना था.
अजय देवगन इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. 'एक्शन जैक्सन' में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी.