scorecardresearch
 

केआरके ने अजय देवगन को कहा पहले दो कौड़ी के इंसान थे अजय देवगन

फिल्म की पब्ल‍िसिटी को लेकर अजय देवगन और केआरके के बीच हाल ही में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के चलते केआरके ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या कहा केआरके ने?

Advertisement
X
अजय देवगन, केआरके
अजय देवगन, केआरके

Advertisement

शुक्रवार को अजय देवगन ने एक ऑडियो क्लि‍प जारी कर केआके द्वारा करण जौहर से फिल्म प्रमोशन के लिए 25 लाख रुपये लेने का खुलासा किया था. केआरके ने भी इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए अजय देवगन पर उन्हें रिश्वत देने और करण जौहर संग तनातनी के लिए उन्हें बली का बकरा बनाने का आरोप लगाया है.

इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, केआरके ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मीडिया को कुमार मंगत की कंपनी के नाम का 3 करोड़ का चेक दिखाकर यह साबित करने की कोशि‍श की उनके कुमार मंगत के साथ उनके अच्छे प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्ते हैं. कुमार मंगत वहीं हैं जो अजय देवगन द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लि‍प में केआरके से बात कर रहे हैं. अजय देवगन के बिजनेस पार्टनर और मैनेजर कुमार मंगत की केआरके संग इस ऑडियो क्ल‍िप में ही इस बात का खुलासा हुआ है कि केआरके को करण जौहर ने उनकी आने वाली फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' प्रमोट करने और अजय देवगन की फिल्म 'शि‍वाय' की नेगेटिव पब्लिसिटी करने के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं. यह दोनों फिल्में इस साल 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं.

Advertisement

हालांकि केआरके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि उन्हें करण जौहर ने कोई 25 लाख रुपये नहीं दिए हैं ऐसा उन्होंने कुमार मंगत के सवालों से बचने के लिए किया. केआरके लगातार अजय देवगन के इस मामले को लेकर आए बयान पर निशाना साधते रहे. अजय देवगन ने बयान दिया था कि इस इंडस्ट्री के साथ उनका एक इमोशनल कनेक्शन है और केआके जैसे लोग इंडस्ट्री के माहौल को खराब कर रहे हैं. अजय के इस बयान पर केआरके ने कहा, 'अजय देवगन इंडस्ट्री में आने से पहले दो कौड़ी के इंसान थे और अब वह अरबपति हो गए हैं. उनका इंडस्ट्री के साथ कोई भावनात्मक लगाव नहीं है. उनको सिर्फ पैसों से लगाव है. उन्होंने 'एक्शन जैक्सन' फिल्म के बूढ़े प्रोड्यूसर की भी कोई मदद नहीं कि जब वह मूवी फ्लॉप होने के कारण घाटे से गुजर रहे थे. 'जब तक है जान' फिल्म के दौरान जब यश चोपड़ा का देहान्त हुआ तब हर किसी ने उन्हें अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की डेट शि‍फ्ट करने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. क्या यही है उनका इंडस्ट्री के साथ इमोशनल कनेक्शन.'

केआरके ने आगे यह भी कहा कि अजय देवगन करण जौहर संग टकराव के लिए उन्हें बली का बकरा बना रहे हैं. और उनके कंधें पर बंदूक रखकर करण जौहर को निशाना बनाना चाहते हैं.

Advertisement

इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी में कौन सही है कौन गलत यह कहना तो मुश्किल है लेकिन फिल्म क्लैश को लेकर इस तरह का विवाद इंडस्ट्री में शायद पहली बार देखने को मिला है.

Advertisement
Advertisement