कटरीना कैफ, तब्बू और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म फितूर में अजय देवगन कैमियो किरदार में नजर आएंगे. जाने माने नोवेल 'The Great Expectations' पर आधारित पर बेस्ड है यह फिल्म. इस नोवल से प्रेरित होकर हॉलीवुड भी बनाई गई थी जिसमें जाने माने एक्टर रॉबर्ट डी निरो ने अहम किरदार अदा किया था, अजय देवगन भी फितूर में कुछ ऐसे ही किरदार में नजर आएंगे.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, डायरेक्टर अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म 'फितूर' में अजय देवगन एक कैमियो करते हुए नजर आएंगे. 'फितूर' फिल्म मशहूर राइटर चार्ल्स डिकेन्स की किताब 'The Great Expectations' पर आधारित है. अखबार के मुताबिक, अजय देवगन फिल्म में आदित्य के गॉड फादर का रोल कर रहे हैं. आदित्य एक पेंटर की भूमिका में हैं और उन्हें जब भी जरूरत होती है, अजय उनके सामने जरूर आते हैं. अजय फिल्म में आदित्य को फेमस करने के लिए उसकी सारी पेंटिंग्स खरीद लेते हैं.'
'फितूर' फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ के साथ अदिति राव हैदरी और तब्बू भी अहम किरदार में हैं. फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी.