scorecardresearch
 

नहीं रहीं स्वैग वाली दादी, अजय की फिल्म रेड में दिखा था एक्टिंग का जलवा

पुष्पा जोशी 85 की थीं और हाल ही में एक एड में नजर आई थीं. यहीं से उन्हें स्वैग वाली दादी के नाम से जाना जाने लगा था. बताया जा रहा है कि पुष्पा जोशी पिछले हफ्ते अपने घर में फिसल कर गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
पुष्पा जोशी
पुष्पा जोशी

Advertisement

अजय देवगन की फिल्म रेड में काम कर चुकी एक्ट्रेस पुष्पा जोशी का मंगलवार को निधन हो गया. पुष्पा ने फिल्म रेड में एक्टर सौरभ शुक्ला की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अपने काम के लिए पुष्पा को खूब सराहना भी मिली थी.

पुष्पा 85 की थीं और हाल ही में फेवीक्विक की एड में नजर आई थीं. यहीं से उन्हें स्वैग वाली दादी के नाम से जाना जाने लगा था. बताया जा रहा है कि पुष्पा जोशी पिछले हफ्ते अपने घर में फिसल कर गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फ्रैक्चर हुआ था.

फिल्म रेड के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पुष्पा जोशी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. मेरे डायरेक्शन करियर में रेड में आपको एक्टिंग करते देखना बहुत अहम था. आप सेट और उससे बाहर भी हंसमुख और जीवंत थीं. हम आपको बहुत मिस करेंगे.'

Advertisement

इसके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर शिखा प्रदीप ने भी पुष्पा जोशी के निशन पर दुख जताया है. उन्होंने फेसबुक पर पुष्पा के लिए पोस्ट किया. फिल्म रेड में काजोल को भी अम्मा का किरदार निभाने वाली पुष्पा जोशी का काम पसंद आया था. उन्होंने पुष्पा का वीडियो भी शेयर किया था.

बॉलीवुड से एक और बढ़िया एक्टर के जाने का गम सभी को है.

Advertisement
Advertisement