अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग पूरी कर ली है. शूट के लिए अजय फिल्म के बाकी सितारों के साथ 45 दिन तक भोपाल में रहे थे और मुंबई में भी तीन दिन की शूटिंग हुई थी. फिल्म को प्रकाश झा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह भी खबर आई है कि अजय देवगन परिवार के साथ छुट्टियों पर लंदन जा रहे हैं.
छुट्टियों से लौटन के बाद अजय देवगन कोरियोग्राफर से प्रोड्यूसर बने प्रभु देवा की अगली फिल्म के लिए जुलाई में शूटिंग शुरू करेंगे. इस साल के अंत तक वे रोहित शेट्टी के साथ सिंघम-2 की शूटिंग भी शुरू कर देगें. यह अजय देवगन के चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन खबर तो है ही, साथ ही आलोचकों को जवाब देने का अजय देवगन का दमदार स्टाइल भी है क्योंकि उनकी हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी थी.