scorecardresearch
 

मैं Bigg Boss का ट्रंप कार्ड हूं, मनोरंजन करने आया हूं: एजाज खान

बिग बॉस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए घर में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट एजाज खान को लेकर आए हैं. एजाज घर में कंटेस्टेंट नहीं हैं, बल्क‍ि एक चैलेंजर है. इन्हें बिग बॉस की एक खास सीरीज हल्ला बोल के तहत लाया गया है, जो फराह खान होस्ट करेंगी.

Advertisement
X
एजाज खान
एजाज खान

बिग बॉस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए घर में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट एजाज खान को लेकर आए हैं. एजाज घर में कंटेस्टेंट नहीं हैं, बल्क‍ि एक चैलेंजर है. इन्हें बिग बॉस की एक खास सीरीज हल्ला बोल के तहत लाया गया है, जो फराह खान होस्ट करेंगी.

Advertisement

एजाज को पब्ल‍िक डिमांड पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लाया गया है. एजाज को लगता है कि इस सीजन के कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए बिग बॉस ने उन्हें घर पर बुलाया है.

एजाज ने कहा, 'मैं दोबारा बिग बॉस के घर के अंदर जा रहा हूं. मुझे लगता है जब सलमान खान वीकेंड में आते हैं, तब सबका सही चेहरा सामने आता है, बाकि पूरा समय सब घर में नकाब ओढ़े रहते हैं.' उन्होंने कहा, 'मैंनेे इस बार के एपीसोड देखे और मुझे लग रहा है इस बार मनोरंजन की कमी है और इसलिए उन्होंने मुझे मनोरंजन के लिए रखा है. मुझे लगता है मैं बिग बॉस का ट्रंप कार्ड हूं और जब उन्हें मेरी जरूरत होती है, मुझे बुला लिया जाता है. मैं बिग बॉस का खास छात्र हूं.'

Advertisement

आपको बता दें कि 'बिग बॉस' की विशेष कड़ी 'बिग बॉस हल्ला बोल' की होस्ट फिल्म निर्माता फराह खान होंगी. वह इस शो के जरिए दर्शकों से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. 'बिग बॉस 8' को 15 सप्ताह हो गए हैं, जिसके होस्ट सलमान खान रहे. अब तीन जनवरी, 2015 को इसमें पांच चैम्पियनों की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद 'बिग बॉस हल्ला बोल' शुरू होगा.

यह 4 जनवरी, 2015 को शुरू होगा, जिसमें न केवल पांच चैम्पियनों को शामिल किया जाएगा, बल्कि उन्हें चुनौती देने वाले 'बिग बॉस' के पहले के संस्करणों में रह चुके पांच सदस्यों राहुल महाजन, संभावना सेठ, अजाज खान, महक चहल और एक अन्य को शामिल किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement