scorecardresearch
 

Bigg Boss: अली से हिंसा करने पर 'बिग बॉस' ने एजाज खान को दिखाया बाहर का रास्ता

'बिग बॉस' विवादों का पर्याय बन चुका है. बेशक चाहे लड़ाई जितनी भी रहे और जितना भी हो-हल्ला होता रहे लेकिन घर में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाता है. आज यह बात सिद्ध भी हो जाएगी.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

'बिग बॉस' विवादों का पर्याय बन चुका है. लेकिन बेशक चाहे लड़ाई जितनी भी रहे और जितना भी हो-हल्ला होता रहे, घर में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाता है.

Advertisement

यह तथ्य इस बात से जाहिर हो जाता है कि 'बिग बॉस हल्ला बोल' में चैलेंजर के तौर पर आए एजाज खान को अली कुली मिर्जा के साथ हिंसा के चलते बाहर कर दिया गया है.

आज अली और एजाज के बीच में मजाक में शुरू हुई बातचीत हिंसा का रूप अख्तियार कर लेगी. बात तू-तू मैं-मैं से शुरू होगी और आखिर में हिंसा पर जाकर खत्म होगी. अली के चोटें आती हैं जिसके बाद एजाज के बचने की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी. बेशक मनोरंजन के नाम पर हिंसा नहीं चलती है. हालांकि एजाज कहते हैं कि यह शो के नियम तोड़ने जैसा नहीं है. 'बिग बॉस' उसे साफ करते हैं कि इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एजाज के इस व्यवहार की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement