बिग बॉस में कदम रखते ही
एजाज खान ने घर के ठंडे पड़े माहौल में उबाल ला दिया है. बिग बॉस के सीजन-7 से सुर्खियों में एजाज सीजन-8 के खत्म होने के बाद पूजा भट्ट की फिल्म 'नरक' करेंगे. फिल्म में इमाम सिद्दीकी, अली फजल और रिचा चड्ढा नजर आएंगे. एजाज ने
बिग बॉस के घर में जाने से पहले कहा, “यह फिल्म दिलाने का श्रेय मैं अपने दोस्त इमाम सिद्दीकी को देना चाहूंगा.”
एजाज हाल ही में एकता कपूर के बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) में भी नजर आए थे और उन्हें सबसे ज्यादा मनोरंजक खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला था. इस पर एजाज ने कहा, 'मुझे 250 खिलाड़ियों में चुना गया, इसके लिए मैं खुश हूं. मुझे खुशी है कि स्कूल और कॉलेज के दिनों में क्लासेज बंक करके फिल्में देखने का फायदा मुझे अब मिल रहा है.'