पॉपुलर टीवी शो कोक स्टूडियो का सातवां सीजन सुर्खियों में है. म्यूजिक के दीवानों के लिए कोक स्टूडियो हमेशा एक खान रही है. और इस खान में इस बार उभरे हैं पाकिस्तानी सिंगर जिम्मी खान जिन्होंने एक क्लासिक बॉलीवुड तराने 'अजीब दास्तां' का अकॉस्टिक-पॉप वर्जन लॉन्च किया है. इस गाने में उनका साथ दिया है कोक स्टूडियो आर्टिस्ट रहमा अली ने.
सुनिए लता मंगेशकर का अंग्रेजी गाना
पॉप वर्जन होने के बावजूद गाने में रेट्रो थीम का ध्यान रखा गया है. जिम्मी खान ने अपनी आवाज में एक्सपेरिमेंट करने के बावजूद लता मंगेशकर के गाए ओरिजिनल गाने की थीम के साथ छेड़छाड़ नहीं की है.
1960 के दशक की बॉलीवुड फिल्म 'दिल अपना और प्रीत पराई' का यह सुपरहिट ट्रैक लता मंगेशकर के सबसे यादगार तरानों में से एक है. लेकिन इसके बावजूद इसमें लता दीदी की आवाज की वो रेंज और डाइवर्सिटी नहीं दिखती जिसके लिए वो पॉपुलर रही हैं. यह एक बड़ी वजह रही कि जिम्मी गाने के साथ अपनी आवाज को बखूबी ढाल पाये.
रहमा अली ने भी इसमें चार चांद लगा दिए हैं. पाकिस्तानी म्यूजिक इंडिस्ट्री के अलावा इस गाने को इंडिया और दूसरे देशों में भी सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर काफी लाइक्स और हिट्स मिल रहे हैं.
देखें वीडियो...