प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ 9 मार्च को मुंबई में शादी करेंगे. ये शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में तीन दिन तक चलेगा.आकाश अंबानी की बारात शाम 3.30 बजे मुंबई में स्थित जियो सेंटर जाएगी.
इसके बाद 10 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग सेलेब्रिेशन होगा. ये जियो वर्ल्ड सेंटर में ही आयोजित किया जाएगा. 11 मार्च को वेडिंग रिसेप्शन होगा. इसमें दोनों के परिवारजन और करीबी दोस्त शामिल होंगे. ये रिसेप्शन भी जियो सेंटर में ही होगा.
यह भी खबर है कि इस शाही शादी से पहले आकाश अपने दोस्तों को स्विटजरलैंड में बैचलर्स पार्टी देंगे. जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. इस पार्टी के लिए आकाश अंबानी जल्द स्विटजरलैंड जाएंगे. ये पार्टी 23 से 25 फरवरी तक चलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश के बैचलरेट में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होंगे. रणबीर कपूर और करण जौहर भी स्विटजरलैंड जाएंगे. ये खास बैचलरेट पार्टी स्विटजरलैंड में St. Moritz में सेलिब्रेट की जाएगी.
Mukesh Ambani's son Akash Ambani and Russell Mehta's daughter Shloka Mehta are getting married on March 9. Here are the details. | @ananya116 |https://t.co/LzmPu6NonJ
— India Today (@IndiaToday) February 6, 2019
बताया जाता है कि रणबीर कपूर, आकाश अंबानी के करीबी दोस्त हैं. करण जौहर के साथ भी आकाश की अच्छी बॉन्डिंग है. लोकेशन तक 500 मेहमानों को ले जाने के लिए दो फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. बता दें कि आकाश और श्लोका की सगाई से पहले भी गोवा में कपल की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी. तभी दोनों के रिश्ते में बंधने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई.
जानें कौन हैं श्लोका मेहता?
श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं. आकाश-श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद श्लोका 2009 में न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ने चली गई थीं. उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया. श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. वे ConnectFor की सह-संस्थापक भी हैं.