scorecardresearch
 

VIDEO: एंटीलिया में बहन ईशा की सगाई पार्टी में ऐसे भावुक हुए आकाश अंबानी

ईशा अंबानी की सगाई पार्टी का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें आकाश अंबानी बहन ईशा के लिए स्पीच देते वक्त भावुक दिखे.

Advertisement
X
आनंद पीरामल, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी
आनंद पीरामल, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी

Advertisement

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सगाई पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. नीता अंबानी का डांस, मुकेश अंबानी का बेटी संग डांस जैसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आकाश अंबानी बहन ईशा के लिए स्पीच देते वक्त भावुक नजर आए.

वीडियो में आनंद पीरामल, ईशा अंबानी के साथ खड़े हैं. आकाश अंबानी और अनंत अंबानी भी फ्रेम में हैं. आकाश कहते हैं कि मुझे नहीं पता मैं कैसे अपने शब्दों को अपनी क्वीन ईशा के सामने बयां करूं. वे कहते हैं, जबसे मुझे याद है, मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में तुम मुझसे आगे रही हो. देखें पूरा वीडियो..

Video: एंटीलिया के टैरेस पर नीता-मुकेश अंबानी ने ऐसे दिया बेटी-दामाद को सरप्राइज

#akashloka #ambani #ambaniwedding #akashambani #shlokamehta #ishaambani #anantambani ##akustoletheshlo

Advertisement

A post shared by Shloka_Akash_Ambani (@shloka_akash_ambani) on

मुकेश अंबानी ने बेटी संग किया डांस

पार्टी में मुकेश अंबानी ने बेटी के साथ आलिया भट्ट की फिल्म राजी के इमोशनल सॉन्ग 'दिलबरो' पर डांस किया था. इसमें पिता-बेटी की बॉन्डिंग देखने लायक है. गाने को हर्षदीप कौर लाइव गा रही हैं.

Extremely happy that I got to be a part of a truly adorable moment betweeen Mukesh Ambani ji & his beautiful daughter Isha at her engagement ceremony last night 💛 Thank you for sharing this #IshaAmbani. . . @shankarehsaanloy #Gulzar @raazihoon @aliaabhatt @meghnagulzar @vickykaushal09 @jungleepictures @zeemusiccompany @dharmamovies @karanjohar #AmbaniFamily #music #dilbaro #harshdeepkaur @shankar.mahadevan @ehsaan #ishaanand #piramal #ambani #raazi

A post shared by Harshdeep Kaur (@harshdeepkaurmusic) on

श्रीदेवी के गाने पर नीता अंबानी का डांस

बताते चलें पार्टी में नीता अंबानी ने भी श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के गाने पर डांस किया था. जिस वक्त नीता डांस कर रही थीं तब उनके पति मुकेश अंबानी डांस फ्लोर के पास खड़े होकर उन्हें चियर करते दिखे थे.

@nitamambani dances to #Sridevi’s song at her daughter #IshaAmbani’s engagement . #NitaAmbani #Ambani #MukeshAmbani #SrideviJi #EnglishVinglish #EngagementParty

A post shared by Nevanta (@nevantamedia) on

Advertisement

VIDEO: राजी के गाने पर मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा के साथ किया डांस

पीरामल खानदान में शादी

बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस साल दिसंबर में आनंद पीरामल से शादी करेंगी. ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. खबरों के मुताबिक आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था. ईशा के इंस्टाग्राम फैनक्लब पर आनंद प्रपोज करने की तस्वीरें सामने आई हैं.

बेटी की सगाई पार्टी में नीता अंबानी ने श्रीदेवी के गाने पर किया डांस

कौन हैं आनंद पीरामल?

आनंद, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्ट अप्स शुरू किए थे. पहला हेल्थकेयर स्टार्ट अप था, जिसका नाम पीरामल ई स्वास्थ्य था. उनका दूसरा स्टार्ट अप रियल इस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रियलटी था. अब दोनों पीरामल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.

Advertisement
Advertisement