रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी हीरा कारोबारी अरुण रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता संग 9 मार्च को मुंबई में हुई. शादी के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियोज में आकाश अंबानी-श्लोका मेहता को शादी की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है.
एक वीडियो में परिवार और करीबी मेहमनों के सामने आकाश और श्लोका ने सबसे पहले 7 फेरों की रस्म पूरी की. इसके बाद दोनों ने सात वचन लिए. खास बात ये रही कि ये वचन आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने हाथ में माइक लेकर अंग्रेजी में पढ़े. वीडियो में मेहमानों की कतार में अंबानी परिवार संग शाहरुख खान बैठे नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के सभी रिवाज गुजराती परंपरा में हुए.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
9 मार्च को मुंबई में बने जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी का समारोह आयोजित हुआ. शादी में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर के डांस वीडियो की चर्चा रही. इस समारोह के बाद सेलिब्रेशन पार्टी 10 को आयोजित हुई. 11 मार्च को शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में बॉलीवुड, खेल जगत, राजनीति जगत के दिग्गजों का जमावड़ा होगा.