पत्नी श्लोका संग इंग्लैंड से वापस लौटे आकाश अंबानी, चर्चा में तस्वीरें
दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता संग शादी खूब चर्चा में रही थीं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. अब श्लोका मेहता की नो मेकअप लुक तस्वीरें सामने आई हैं. श्लोका मेहता और आकाश अंबानी को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल वर्ल्ड कप के लिए मैनचेस्टर में हुए भारत-पाकिस्तान मैच देख कर वापस लौटे. इस दौरान आकाश ब्लू टी-शर्ट और जीन्स में दिखें.
सुष्मिता सेन की फैमिली में न्यूलीवेड चारू ने यूं किया गृह प्रवेश, VIDEO
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई की शादी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा संग धूमधाम से संपन्न हो गई. शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनकी शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं रही. अब चारू असोपा के गृह प्रवेश के वीडियो इंटरनेट पर छाए हैं. सुष्मिता सेन की फैमिली ने नई दुल्हन चारू असोपा का बंगाली रीति रिवाज से गृह प्रवेश कराया. सुष्मिता की मां ने उनकी आरती उतारी और बड़े ही प्यार से अपनी बहू का गृह प्रवेश कराया. चारू की मां नीलम असोपा ने गृह प्रवेश के वीडियो को अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बैरक में 92 कैदियों संग रहना पड़ा, जेल की कहानी बताते रो पड़े करण ओबेरॉय
एक्टर करण ओबेरॉय पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई और करण ओबेरॉय को जेल भी जाना पड़ा. फिलहाल करण के खिलाफ दर्ज मामल फर्जी निकलता दिख रहा है. उन्हें मुंबई हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई. जिस महिला ने झूठा आरोप लगाया था उसे हिरासत में ले लिया गया है. लेकिन करण बेकसूर हैं या कसूरवार ये जांच करने में मुंबई पुलिस को काफी वक्त लगा.
रंगोली के आरोप-मुस्लिम लड़के से प्यार करती हैं ऋतिक की बहन, पुलिस से पिटवाया
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन बीते कुछ दिनों से अपनी सेहत और परिवार संग अनबन को लेकर चर्चा में हैं. सुनैना की उनके परिवार संग चल रही रंजिश किसी से छिपी नहीं हैं. इस पूरे विवाद को लेकर हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ऋतिक रोशन की फैमिली पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं.
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में ठगी का आरोप, बोनी कपूर के खिलाफ
फिल्म मेकर बोनी कपूर मुश्किल में फंस गए हैं. बोनी कपूर समेत 3 तीन लोगों के खिलाफ जयपुर के प्रताप नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. जगतपुरा स्थित रामनगरिया के निवासी प्रवीन श्याम सेठी ने तीनों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि बोनी कपूर ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग कराने के बहाने करोड़ों की ठगी की है.