62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की लिस्ट आ गई है और इसके साथ कई सारे सरप्राइज भी मौजूद हैं. साल 2016 की सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो सभी बड़ी फिल्मों के नाम मौजूद है. लेकिन अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' को इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई.
वहीं अक्षय कुमार का नाम बेस्ट एक्टर की लिस्ट में भी नही है. साथ ही 2016 की सबसे बड़ी फिल्म 'दंगल' की फातिमा सना शेख और सान्या माल्होत्रा का भी नाम गैरमौजूद था.
शाहरुख से लेकर सलमान सब हैं नॉमिनेट, कौन जीतेगा अवॉर्ड?
वहीं फिल्म 'अलीगढ़' में मनोज बाजपेई की परफार्मेंस को भी काफी सराहा गया लेकिन वो भी लिस्ट में कहीं नजर नहीं आ रहे. फिल्म 'सरबजीत' के लिए ऐश्वर्या रॉय बच्चन तो नॉमिनेट हो गई लेकिन रणदीप हुड्डा अपनी धारदार एक्टिंग के बाद भी लिस्ट में जगह नहीं बना पाए.
जब कॉमेडी किंग कपिल का होगा 'रईस' से सामना...
बॉलीवुड के बड़े अवॉर्ड्स में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भी 62वां फिल्मफेयर अवॉर्ड मुंबई में 14 जनवरी को होने जा रहा है.