scorecardresearch
 

भोजपुरी फिल्म सुजानगढ़ में दिखेंगी अक्षरा सिंह, फिल्म की शूटिंग शुरू

सुजानगढ़, राय इंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है. फिल्म में अक्षरा के अपोजिट रितेश पांडेय नजर आएंगे. 

Advertisement
X
सुजानगढ़ के मुहूर्त शॉट के दौरान टीम के साथ अक्षरा सिंह
सुजानगढ़ के मुहूर्त शॉट के दौरान टीम के साथ अक्षरा सिंह

Advertisement

भोजपुरी की आनेवाली फिल्म सुजानगढ़ शूटिंग से पहले ही अपनी स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में आ गई है. फिल्म में रितेश पांडे बतौर हीरो काम कर रहे हैं. जबकि उनके अपोजिट अक्षरा सिंह हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बहुत शानदार रहने वाली है.

सुजानगढ़, राय इंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है. इसका मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ. फिल्म के निर्माता अविनाश यादव (विक्की) हैं जबकि चंदन सिंह इसे निर्देशित करेंगे.

फिल्म के बारे में निर्माता अविनाश यादव ने कहा, "यह फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों से अलग है. ये बेहद अच्छी बनने वाली है, क्योंकि इसकी पटकथा बहुत दमदार है. फिल्म की कहानी 'सुजानगढ़' की है. मगर इसमें प्यार, तकरार, एक्शन, इमोशन जैसी चीजों का भरपूर मिश्रण दर्शकों को मिलेगा." उन्होंने यह भी कहा, "यह भोजपुरी फिल्म फिल्‍म पूरी तरह से कॉमर्शियल है, जिसमें दर्शकों को बेहद मजा आने वाला है.

Advertisement

इस एक्टर ने शाहरुख-सलमान को छोड़ा पीछे, मिलीं एक साथ 7 फिल्में

अविनाश यादव ने कहा, "फिल्म में डबल मिनिंग वाले संवाद इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसका निर्माण भोजपुरिया संस्कार व पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है." फिल्म के निर्देशक चंदन सिंह ने आजतक को बताया, " फिल्‍म का मुख्‍य आकर्षण अक्षरा सिंह और रितेश पांडेय की बीच की केमेस्‍ट्री ही होने वाली है. बहुत दिनों बाद अक्षरा फिल्‍म में नजर आने वाली हैं. सबकी नजरें उनपर रहेंगी. फिल्म की कहानी और संवाद अनिल विश्वकर्मा ने लिखे हैं. फ़िल्म के सह निर्माता पप्पू राना हैं.

'राज तिलक' में नजर आएगा ये भोजपुरी सुपरस्टार

अविनाश झा घुंघरू ने फिल्म का संगीत तैयार किया है. अजीत मंडल, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, मुन्ना दूबे ने इसके गीत लिखे हैं.

Advertisement
Advertisement