रणवीर सिंह अपनी पावरफुल एनर्जी के लिए जाने जाते हैं और अगर वे अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों के साथ एक ही स्टेज पर नज़र आएं तो नजारा देखते ही बनता है. ऐसा ही कुछ एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान देखने को मिला. अक्षय, आयुष्मान, रणवीर और आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना एक साथ हिंदुस्तान टाइम्स स्टायल अवॉर्ड्स के दौरान स्टेज पर डांस और गाना गाते हुए नजर आए. इन सभी सितारों ने आजा आजा गाने पर परफॉर्म किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन को पिछले साल की सबसे बेहतरीन फिल्म में शुमार किया गया था. इसके अलावा उनकी फिल्म बधाई हो ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया था. वे अब फिल्म ड्रीम गर्ल की तैयारी कर रहे है. इसके अलावा वे मुल्क फेम डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ भी एक फिल्म में काम करते दिखाई देंगे. वही अक्षय हाल ही में फिल्म केसरी में नज़र आए थे. वे अब फिल्म गुड न्यूज़ की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म लिस्ट में फिल्म सूर्यवंशी, हाउसफुल 4 और मिशन मंगल शामिल हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रणवीर सिंह की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. वे फिलहाल कबीर खान की फिल्म 83 में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वे करण जौहर की एक मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर के अलावा करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, विकी कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे दिखाई देंगे.
View this post on Instagram