scorecardresearch
 

अक्षय, रणवीर और आयुष्मान ने स्टेज पर मचाया धमाल, वीडियो हो रहा वायरल

अक्षय, आयुष्मान और रणवीर का ये मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अपारशक्ति खुराना
आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अपारशक्ति खुराना

Advertisement

रणवीर सिंह अपनी पावरफुल एनर्जी के लिए जाने जाते हैं और अगर वे अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों के साथ एक ही स्टेज पर नज़र आएं तो नजारा देखते ही बनता है. ऐसा ही कुछ एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान देखने को मिला. अक्षय, आयुष्मान, रणवीर और आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना एक साथ हिंदुस्तान टाइम्स स्टायल अवॉर्ड्स के दौरान स्टेज पर डांस और गाना गाते हुए नजर आए. इन सभी सितारों ने आजा आजा गाने पर परफॉर्म किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन को पिछले साल की सबसे बेहतरीन फिल्म में शुमार किया गया था. इसके अलावा उनकी फिल्म बधाई हो ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया था. वे अब फिल्म ड्रीम गर्ल की तैयारी कर रहे है. इसके अलावा वे मुल्क फेम डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ भी एक फिल्म में काम करते दिखाई देंगे. वही अक्षय हाल ही में फिल्म केसरी में नज़र आए थे. वे अब फिल्म गुड न्यूज़ की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म लिस्ट में फिल्म सूर्यवंशी, हाउसफुल 4 और मिशन मंगल शामिल हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

One of the most surreal moments of my life. Co-hosted a part of #ZeeCineAwards2019 with my super sibling @aparshakti_khurana. Your journey is unique. You completely own it, whatever you do, in a style which is inimitable.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

Whatta fun moment on stage with @akshaykumar paaji, @ranveersingh and @aparshakti_khurana #HTmostStylish

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

Baba @ranveersingh @akshaykumar @ayushmannk and @aparshakti_khurana show their crazy side at #HTMostStylish Awards. #ranveersingh #akshaykumar #ayushmaankhurana #aparshaktikhurana #htmoststylish #htmoststylishawards #ranveer_ka_fan_club #indoremasala #indore

A post shared by ranveer ka fan club (@ranveer_ka_fanclub) on

रणवीर सिंह की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. वे फिलहाल कबीर खान की फिल्म 83 में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वे करण जौहर की एक मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर के अलावा करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, विकी कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement