अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हॉलिडे-अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में 'कम्युनिकेशन गैप' की वजह से सोनाक्षी की हालत खराब हो गई. दरअसल जयपुर में फिल्म के गाने की शूटिंग चल रही थी. इसमें स्पेशल इफेक्ट के लिए क्रू मेंबर्स रेत फेंक रहे थे. ज्यादातर क्रू मेंबर्स तमिल थे. जब उन्हें रेत फेंकने से रुकने के लिए कहा गया तो वह समझ नहीं पाए और फेंकना जारी रखा.
फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह कहते हैं, “रेत सोनाक्षी और अक्षय की आंखों, बालों और कपड़ों पर चली गई. सोनाक्षी के लिए तो हालात और भी खराब हो गए लेकिन अक्षय-सोनाक्षी और डायरेक्टर मुरुगदॉस ने इस मामले को हल्के में लिया और इस पर जमकर हंसने लगे. वाकई तीनों काफी बढ़िया इंसान हैं. नहीं तो इस तरह के हालात में शूटिंग भी रोकनी पड़ सकती थी.” यह तमिल फिल्म 'तुपक्की' की रीमेक है और 6 जून को रिलीज हो रही है.