scorecardresearch
 

तो अक्षय-सोनाक्षी ने गलती से रेत से खेल ली होली

अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हॉलिडे-अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में 'कम्युनिकेशन गैप' की वजह से सोनाक्षी की हालत खराब हो गई. दरअसल जयपुर में फिल्म के गाने की शूटिंग चल रही थी. इसमें स्पेशल इफेक्ट के लिए क्रू मेंबर्स रेत फेंक रहे थे. ज्यादातर क्रू मेंबर्स तमिल थे. जब उन्हें रेत फेंकने से रुकने के लिए कहा गया तो वह समझ नहीं पाए और फेंकना जारी रखा.

Advertisement
X
Akshaya Kumar-Sonakshi Sinha
Akshaya Kumar-Sonakshi Sinha

अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हॉलिडे-अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में 'कम्युनिकेशन गैप' की वजह से सोनाक्षी की हालत खराब हो गई. दरअसल जयपुर में फिल्म के गाने की शूटिंग चल रही थी. इसमें स्पेशल इफेक्ट के लिए क्रू मेंबर्स रेत फेंक रहे थे. ज्यादातर क्रू मेंबर्स तमिल थे. जब उन्हें रेत फेंकने से रुकने के लिए कहा गया तो वह समझ नहीं पाए और फेंकना जारी रखा.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह कहते हैं, “रेत सोनाक्षी और अक्षय की आंखों, बालों और कपड़ों पर चली गई. सोनाक्षी के लिए तो हालात और भी खराब हो गए लेकिन अक्षय-सोनाक्षी और डायरेक्टर मुरुगदॉस ने इस मामले को हल्के में लिया और इस पर जमकर हंसने लगे. वाकई तीनों काफी बढ़िया इंसान हैं. नहीं तो इस तरह के हालात में शूटिंग भी रोकनी पड़ सकती थी.” यह तमिल फिल्म 'तुपक्की' की रीमेक है और 6 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement