सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (सीबीईसी) ने कुछ समय पहले बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को सर्विस टैक्स का नोटिस भेजा था. जिनमें अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
टैक्स अदा करने के मामले में हमेशा की तरह इस बार भी अक्षय कुमार ने अपनी इमेज साफ रखी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह अब तक का सारा सर्विस टैक्स अदा कर चुके हैं.
वहीं सलमान और आमिर जैसे सितारे अभी तक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में नहीं आए हैं. आमिर और सलमान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है. उन्होंने अभी तक सीबीईसी को कोई जवाब तक देना ठीक नहीं समझा.
पिछले महीने सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स ने यशराज फिल्म्स, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान और रणवीर सिंह को सर्विस टैक्स का नोटिस जारी किया था. फर्म्स को भेजे गए नोटिस में विभाग ने उस राशि का ब्योरा मांगा है, जो स्टार्स को चुकाई गई है.
वहीं, एक्टर्स से उस राशि की जानकारी मांगी है, जो उन्होंने यशराज फिल्म्स और सलमान खान फिल्म्स से रिसीव की है. सेलिब्रटीज को नोटिस मिलते रहते हैं, लेकिन इस तरह के नोटिस थोड़ा हैरान करते हैं.