बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ नेताओं तथा नौकरशाहों के सामने देश के आम आदमी की समस्याओं को उजागर करने के लिये भ्रष्टाचार के जाल में फंसे एक ठेकेदार के जीवन पर आधारित अपनी नई फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ की आज स्क्रीनिंग की.
अक्षय ने इस स्क्रीनिंग में केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री कमलनाथ तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी को भी आमंत्रित किया.
अक्षय ने कहा कि ‘खट्टा-मीठा’ तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के बोझ तले दबे एक आम आदमी की कहानी है. इस स्क्रीनिंग का मकसद नेताओं को आम आदमी को होने वाली दिक्कतों से रूबरू कराना है.