अगर साथ अक्षय कुमार का हो तो अच्छे अच्छों के हौंसले बुलंद हो जाते हैं. ऐसा ही सिंह इज ब्लिंग की उनकी को-ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन के बारे में भी है. वे फिल्म में गुंडों को सबक सिखाती नजर आएंगी और घुड़सवारी भी करेंगी.
एमी ले रही हैं ब्लैकबेल्ट फाइटर से ट्रेनिंग
सूत्र बताते हैं कि वह अक्षय के एक्शन अवतार के साथ परफेक्ट मैच हैं. वह पिछले कुछ समय से अपनी इस फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं और ब्लैकबेल्ट एमएमए फाइटर अनिकेत से दिन रात ट्रेनिंग भी ले रही हैं. एमी बताती हैं, 'हम किकिंग, लंगिग और ब्लॉकिंग के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़े. अक्षय कुमार के फाइट सिक्वेंस देखना मेरी इंसपिरेशन रहा है. वह बॉलीवुड के एक्शन मैन है. वे मेरे फेवरेट एक्शन हीरो है. मेरी फेवरेट एक्शन हीरोइन एंजेलिना जोली है.'
एमी ने की गुंडों की पिटाई
एक्शन सीन की शूटिंग के दिन उनके हीरो अक्षय कुमार ने उन्हें टिप्स भी दिए. एमी के मुताबिक, 'एक्शन शूट के पहले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि स्ट्रॉन्ग रहना है और बॉडी लैंग्वेज सही रखनी है'. अपने सबसे चैलेंजिग सीन के बारे में एमी बताती हैं, 'हाल ही में एक शूट किया गया है, जिसमें मैं गुंडों की पिटाई कर रही हूं. सीक्वेंस के बड़े हिस्से को एक ही बार में शूट कर लिया गया है. इसमें स्पिनिंग किक से लेकर डबल किक तक शामिल है. यह थका देने वाला काम था.' अब वह अगले महीने घुड़सवारी वाले सीन को शूट करेंगी. इसे बारे में यह पूछने पर कि उन्हें घबराहट हो रही है तो वह कहती हैं, 'बिल्कुल नहीं. मैं बचपन से ही घुड़सवारी कर रही हैं. मैं इस लेकर काफी एक्साइटेड हूं.'