दक्षिण की फिल्मों से बॉलीवुड में आने वाली अभिनेत्री तृषा कृष्णन को शुरूआत में लोगों से मिलने-जुलने में बहुत परेशानी आती थी, पर सहअभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें इन सब परेशानियों से निजात दिलाने में मदद कराई.
तृषा ‘खट्टा-मीठा’ से बॉलीवुड में कदम रख रहीं हैं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार हैं. तृषा ने कहा ‘‘मैं खट्टा-मीठा की शुरूआत में लोगों से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं थी. इसके अलावा मैं फिल्म के डायलॉग को लेकर भी परेशान रहती थी क्योंकि यह मेरी पहली हिंदी फिल्म थी.’’
उन्होंने कहा ‘‘अक्षय मेरे पास आकर मुझसे बोले कि मुंबई में लड़कियां बहुत बोलती हैं, जबकि मैं उनसे एकदम अलग थी. उनके लिए मेरा नहीं बोलना बिल्कुल नया अनुभव था.’
तृषा अक्षय की प्रशंसा करते हुए कहती हैं कि अक्षय ने उन्हें सेट पर लोगों के बीच घुलना-मिलना सिखाया और कभी भी उनके साथ सुपरस्टार की तरह व्यवहार नहीं किया.
आगामी 23 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली ‘खट्टा-मीठा’ प्रियदर्शन की व्यंग्यात्मक कॉमेडी है, जिसमें अक्षय सड़क बनाने वाले एक ठेकेदार बने हैं. तृषा ने इसमें जिलाधीश की भूमिका निभाई है.