scorecardresearch
 

'तीसमार खां' में शाहरुख की बजाए अक्षय

बॉलीवुड में लोग शाहरुख खान के 'उतरन' के किस्से सुना रहे हैं. सुना जा रहा है फराह की जिस फिल्म "तीसमार खां" को शाहरुख खान ने ना कर दी थी, अब वो फिल्म आ गई है अक्षय कुमार की झोली में.

Advertisement
X

{mosimage}इन दिनों टीवी पर सीरियल 'उतरन' की चर्चा है, तो बॉलीवुड में लोग शाहरुख खान के 'उतरन' के किस्से सुना रहे हैं. सुना जा रहा है फराह की जिस फिल्म "तीसमार खां" को शाहरुख खान ने ना कर दी थी, अब वो फिल्म आ गई है अक्षय कुमार की झोली में.
 
अब फराह खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय तक इतनी बातचीत शायद न हो पाए, इसलिए कि फराह खान अपनी नई फिल्म 'तीसमार खां' के निर्देशन मे जुटने वाली हैं. ऐसा पहली बार होगा कि फराह के मुंह से लाइट, कैमरा और एक्शन गूंजेगा और एक्शन शुरू करेंगे शाहरुख की बजाय अक्षय कुमार. जी हां, तीसमार खां हैं अक्षय कुमार.
 
हमेशा शाहरुख को 'मै हूं ना' कहने वाली फराह खान ने अब कह दिया 'मैं नहीं हूं ना'. अपने पति शिरीष कुंदर के साथ फराह ने शाहरुख खान के मुकाबले में अक्षय कुमार को साइन किया है. इस मौके को पाकर अक्षय बेहद खुश हैं. अक्षय कुमार ने कहा, 'हां, मैं फराह की फिल्म तीसमार खां कर रहा हूं. मेरा फराह और उनके पति शिरीष कुंदर से बडा पुराना रिश्ता है. मैंने शिरीष की पहली फिल्म जानेमन की थी और फराह के भाई साजिद खान के साथ दो फिल्में कर चुका हूं. मैं यह नहीं जानता कि क्या ये फिल्म शाबरुख के लिए लिखी गई थी, ये तो फराह ही जानें.'
 
यही नहीं फराह ने आगे बढ़कर शाहरुख के सबसे बडे दुशमन सलमान की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को भी अपनी फिल्म की लीड हिरोइन बनाया है. इस तरह फराह के पति शिरीष ने शाहरुख के साथ चैप्टर क्लोज करने का एलान कर दिया है. अब सवाल यह है कि शाहरुख और फराह के कैंप में अक्षय और कैटरीना ने सेंध कैसे लगाई, तो इंडस्ट्री के लोगों का मानना है कि ये दरार पैदा की है फराह के पति शिरीष ने. शिरीष की खुन्नस यह है कि शाहरुख खान उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते और ना ही उनके साथ फिल्में करना चाहते हैं, जबकि फराह खान मानती है कि शाहरुख की दोस्ती के बिना वो अधूरी हैं. शाहरुख उनके लिए बेहद अहम हैं.
 
फराह की हर कारोबार में शाहरुख खान का शामिल होना लाजिमी माना जाता था. जब से फराह खान को इंडस्ट्री में शाहरुख का साथ मिला, उनकी सफलता और पहचान में चार चांद लग गये. फिल्म 'दिल से' के 'छैया छैया' से शुरू हुआ ये सफर 'ओम शांति ओम' तक लगातार धमाके कर चुका है, लेकिन अब जब फराह ने शाहरुख को छोड़ कर अक्षय कुमार को तीसमार खां के तौर पर चुना है, उससे यह तो तय हो गया कि इस इंडस्ट्री में दोस्ती कितनी भी गहरी हो उसकी उम्र लंबी नहीं होती.

Advertisement
Advertisement