पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता ने कहा है कि उनके रोल मॉडल ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार हैं. गौरतलब है कि लारा ने ‘आन-मेन ऐट वर्क’, ‘दोस्ती-फ्रेंड्ज फोरएवर’ और ‘भागमभाग’ सहित तकरीबन आधा दर्जन फिल्मों में काम किया है.
अपनी नयी फिल्म ‘हाउसफुल’ को लेकर खासा उत्साहित लारा ने कहा ‘‘अक्षय मेरे लिए रोल मॉडल हैं.’’ लारा ने जिन कॉमेडी फिल्मों में अक्षय के साथ काम किया है उन्हें काफी सराहा गया है.
लारा ने कहा ‘‘ फिल्म उद्योग में जब मैंने ‘अंदाज’ के साथ कदम रखा, उसी वक्त से अक्षय को देखा है. वह फिल्म मेरे लिए एक शानदार शुरूआत थी. कई सालों में मैंने उन्हें एक जबर्दस्त अभिनेता के तौर पर उभरते देखा है.’’ फिलहाल 31 साल की लारा का पूरा ध्यान अभी साजिद खान निर्देशित फिल्म की तरफ है. यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.