scorecardresearch
 

बोले अक्षय खन्ना, करण जौहर की 10 पार्टियों में गया तो क्या वो मुझे काम देगा?

उन्होंने कहा, मैं ये बात पिछले कई साल से सुन रहा हूं कि इंडस्ट्री में लगातार काम चाहते हैं तो ये जरुरी है कि आप प्रभावशाली पर्सनैलिटीज़ के साथ संपर्क बनाए रखें. मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं. यानि अगर मैं करण जौहर की 10 पार्टियों को अटेंड करता हूं तो क्या ये पक्का है कि वो मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लेगा?

Advertisement
X
अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना

Advertisement

साल 1997 में अपने करियर की शुरुआत कर चुके एक्टर अक्षय खन्ना इंडस्ट्री में 22 साल बिता चुके है लेकिन इसके बावजूद वे बड़े बैनर की फिल्मों में कम ही दिखाई देते हैं. वे आजकल फिल्म सब कुशल मंगल के प्रमोशन्स में बिजी हैं. अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि कॉमेडी के नाम पर वे डबल मीनिंग जोक्स वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे सब कुशल मंगल फिल्म से काफी इंप्रेस थे और उन्होंने अपने प्रोड्यूसर  दोस्त नितिन मनमोहन को इस फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया था. आमतौर पर पार्टियों से दूर रहने वाले अक्षय ने अपने करियर को लेकर बात की.

एनबीटी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, मैं ये बात पिछले कई साल से सुन रहा हूं कि इंडस्ट्री में लगातार काम चाहते हैं तो ये जरुरी है कि आप प्रभावशाली पर्सनैलिटीज़ के साथ संपर्क बनाए रखें. मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं. यानि अगर मैं करण जौहर की 10 पार्टियों को अटेंड करता हूं तो क्या ये पक्का है कि वो मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लेगा? मुझे नहीं लगता. अगर कोई मुझे कास्ट करना चाहता है और अगर मैं करण की पार्टियों में जाने से मना कर देता हूं तो क्या वो मुझे कास्ट नहीं करेगा? मुझे तो ऐसा नहीं लगता. 

Advertisement

रवि किशन की बेटी के साथ काम कर रहे हैं अक्षय

गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ ही रवि किशन की बेटी रीवा किशन भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इस फिल्म को करण विश्वनाथ कश्यप ने डायरेक्ट किया है. ये उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म के साथ ही पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. वे रीवा के अपोजिट नजर आएंगे. 

बता दें कि फिल्म हिमालय पुत्र से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अक्षय ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिनमें दिल चाहता है, हमराज और रेस जैसी फिल्में शामिल हैं. वे हाल ही में फिल्म सेक्शन 375 में ऋचा चड्ढा के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement