scorecardresearch
 

संजू में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे थे अक्षय खन्ना, इस एक वजह से रह गए पीछे

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में सुनील दत्त का किरदार परेश रावल ने निभाया था, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उस रोल के लिए अक्षय खन्ना ऑरिजनल च्वॉइस थे.

Advertisement
X
अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना

Advertisement

बॉलीवुड के Bad Boy कहे जाने वाले अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की.इसके किरदारों को भी पसंद किया गया. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था. परेश रावल, ने संजय के पिता सुनील दत्त की भूमिका निभाई थी. कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि परेश रावल से पहले ये किरदार एक दूसरे अभिनेता को दिया जा रहा था. 

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना को संजू में सुनील दत्त का रोल मिला था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि क्यों ये किरदार उनके हाथ से निकल गया. अक्षय ने बताया, "सारी चीजें ठीक जा रही थीं, लेकिन मेकअप के बाद भी वह सुनील दत्त के लुक को मैच नहीं कर पा रहे थे."

Advertisement

View this post on Instagram

Wait is Over: Ranbir Kapoor reveals the teaser date of Sanjay Dutt’s biopic The Sanjay Dutt biopic is undoubtedly one of the most anticipated films of the year and is slated to hit the theatres on June 29. The release date was confirmed by Rajkumar Hirani on twitter. But more than the story, it’s the few pictures of Ranbir in the avatar of Sanju baba that surfaced online, that has made the audience more eager. And as the release date of the film approaches, everyone is waiting anxiously to catch the trailer.And the wait is going to be over soon as Ranbir recently revealed that the teaser of the Dutt biopic which is reportedly titled Sanju, tentatively, will be out on April 24. The actor was present at an event in Mumbai recently, where he confirmed the release date of the teaser of the film while interacting with the news channel India TV. He further informed that the trailer of the film will be out by the end of May. He also added that he hopes to fulfil the expectations of the people with the film and has worked pretty hard on it too.Apart from Ranbir, Anushka Sharma will be portraying the role of a journalist while Dia Mirza will be seen as Maanayata, Dutt’s wife. TV actress Karishma Tanna will be seen as Madhuri Dixit and Sonam Kapoor will portray Tina Munim. Manisha Koirala will also be seen as Nargis in the film with Paresh Rawal, who is playing the role of Sunil Dutt. #sanju #sanjubiopic #sanjayduttbiopic #duttbiopic #ranbirkapoor

Advertisement

A post shared by 🇵🇰فہد Die hard fan Since 1999 (@sanjayduttismyhero) on

लुक मैच न कर पाने की वजह से अक्षय को इस रोल से रिजेक्ट कर दिया गया. बाद में यह किरदार परेश रावल को दे दिया गया. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. उनकी पहली कोशिश यह थी कि किसी तरह हर किरदार के लुक को मैच किया जाए. यह फिल्म में लगभग हर किरदार के साथ नजर भी आता है.

View this post on Instagram

#AkshayeKhanna

A post shared by Akshaye Khanna (@akshaye_khanna) on

अक्षय ने कहा, "संजू के लिए राजकुमार हिरानी और मेरी कुछ मुलाकातें हुई थीं. कई लुक टेस्ट के बावजूद मैं किरदार में फिट नहीं हो रहा था. इस तरह मैंने उनके साथ बायोपिक में काम करने का मौका खो दिया. मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं तमाम कोशिशों के बावजूद उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सका. वह (राजकुमार) एक अतुल्य और शानदार स्टोरी टेलर हैं."

View this post on Instagram

He was his master's voice! Witness the inside story, in just 3 days coming to cinemas on January 11 #TheAccidentalPrimeMinister

A post shared by Akshaye Khanna (@akshaye_khanna) on

Advertisement
Advertisement