अरसे बाद अक्षय कुमार को एक हिट नसीब होती दिख रही है. इस शुक्रवार रिलीज हुई उनकी फिल्म हॉलीडे ने पहले वीकएंड पर 41 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है. संडे के दिन खासतौर पर हॉलीडे का कलेक्शन बढ़ गया. सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार की इस फिल्म को आलोचकों से मिला जुला रेस्पॉन्स मिला. मगर पब्लिक फिल्म को पसंद करती नजर आ रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 12.18, शनिवार को 12.34 और रविवार को 16.80 करोड़ रुपये की कमाई की.
#Holiday Fri 12.18 cr, Sat 12.34 cr, Sun 16.80 cr. Total: ₹ 41.32 cr nett. India biz... FANTASTIC growth in biz on Sunday!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2014
फिल्म हॉलीडे में अक्षय कुमार इंडियन आर्मी के कैप्टन विराट बख्शी बने हैं. वह मुंबई में सक्रिय हुए स्लीपर सेल आतंकवादियों का खात्मा करते हैं. इस फिल्म के साथ अक्षय ने हिट के सूखे को भी खत्म कर दिया. उनकी पिछली फिल्म बॉस बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. नई स्टार कास्ट के साथ कम बजट मगर दमदार स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म फिल्मिस्तान को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर 2.81 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म के बारे में लोग सोशल साइट्स पर चर्चा कर रहे हैं और इसका फायदा इसे पहले हफ्ते में जरूर मिलेगा. कम लागत की वजह से भी फिल्म मुनाफे में रहेगी, ऐसी संभावना है. फिल्म को सभी समीक्षकों ने बहुत अच्छी रेटिंग दी है.
जानें कैसी फिल्म है फिल्मिस्तान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को शुक्रवार को धीमी शुरुआत मिली. इसने पहले दिन 51 लाख रुपये ही कमाए. मगर फिर वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी के सहारे इसका कारोबार बढ़ने लगा.
#Filmistaan Fri 51 lacs, Sat 1.04 cr, Sun 1.26 cr. Total: ₹ 2.81 cr nett. India biz... Super-strong word of mouth working wonders!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2014