scorecardresearch
 

100 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हॉलीडे, अब तक कमाए 88 करोड़

इस हॉलीडे सीजन में अक्षय कुमार का हिट फिल्मों का सूखा खत्म हो गया. सोनाक्षी सिन्हा के साथ आई उनकी फिल्म हॉलीडे सुपरहिट साबित हो चुकी है. फिल्म ने दूसरे वीकएंड के अंत तक 88.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फगली, मछली जल की रानी है और चल भाग जैसी स्माल बजट और कमजोर हाइप वाली फिल्में हैं. ऐसे में यह लगभग तय है कि अगले वीकएंड तक अक्षय कुमार की यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा लेगी.

Advertisement
X
6 जून को रिलीज हुई थी अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हॉलीडे
6 जून को रिलीज हुई थी अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हॉलीडे

इस हॉलीडे सीजन में अक्षय कुमार का हिट फिल्मों का सूखा खत्म हो गया. सोनाक्षी सिन्हा के साथ आई उनकी फिल्म हॉलीडे सुपरहिट साबित हो चुकी है. फिल्म ने दूसरे वीकएंड के अंत तक 88.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Advertisement

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फगली, मछली जल की रानी है और चल भाग जैसी स्माल बजट और कमजोर हाइप वाली फिल्में हैं. ऐसे में यह लगभग तय है कि अगले वीकएंड तक अक्षय कुमार की यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा लेगी. हॉलीडे के पास अभी चार दिन और हैं क्योंकि पांचवे दिन इसका मुकाबला साजिद खान की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म हमशकल्स से शुरू हो जाएगा.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए फिल्म के दूसरे वीकएंड के कलेक्शन के बारे में बताया. इससे पहले अक्षय कुमार की 100 करोड़ क्लब में एंट्री दो साल पहले आई फिल्म हाउसफुल 2 के जरिए हुई थी. सिंगल हीरो फिल्म की बात करें तो अक्की की आखिरी हिट राउडी राठौड़ थी. उसमें भी सोनाक्षी ही उनकी हीरोइन थीं.

Advertisement

 

डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की कसी हुई स्क्रिप्ट वाली स्मॉल बजट फिल्म फिल्मिस्तान के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है. फिल्म दूसरे वीकएंड तक भारतीय मार्केट में सिर्फ 5.86 करोड़ रुपये ही जुटा सकी. शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 20.3 लाख था. शनिवार को यह कुछ बढ़कर 35.3 और रविवार को 40.3 लाख तक पहुंचा. हालांकि उम्मीद है कि लंच बॉक्स की तरह यह फिल्म भी ओवरसीज मार्केट में अच्छा पैसा जुटाएगी.

 

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर हंसल मेहता और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ अभी भी कुछ स्क्रीन्स पर लगी हुई है. फिल्म ने तीसरे वीकएंड तक अपनी कमाई बढ़ाकर 8.04 करोड़ रुपये कर ली.

 

Advertisement
Advertisement