scorecardresearch
 

हाउसफुल-3 में होंगे अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन

लंबे समय से हाउसफुल-3 को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा? ऐक्टर कौन होंगे? आखिरकार खुलासा हो गया है, फिल्म को राइटर-डायरेक्टर जोड़ी साजिद-फरहाद डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
X
अभिषेक बच्‍चन और अक्षय कुमार
अभिषेक बच्‍चन और अक्षय कुमार

लंबे समय से हाउसफुल-3 को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा? ऐक्टर कौन होंगे? आखिरकार खुलासा हो गया है, फिल्म को राइटर-डायरेक्टर जोड़ी साजिद-फरहाद डायरेक्ट करेंगे.

हालांकि इसके पहले दो पार्ट्स को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था और वे काफी हिट भी रहे थे. साजिद-फरहाद दोनों गोलमाल, हाउसफुल-2, रेडी, बोल बच्चन और चेन्नै एक्सप्रेस जैसी हिट फिल्मों के डायलॉग लिख चुके हैं. यही नहीं, जल्द ही उनके डायरेक्शन वाली पहली फिल्म इट्स एंटरटेनमेंट जल्द ही रिलीज होने वाली भी है. खबर है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड में होंगे.

डायरेक्टर जोड़ी के करीबी सूत्र बताते हैं, “साजिद-फरहाद हाउसफुल-3 को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी. अक्षय कुमार और रितेश देशमुख इस फिल्म में भी होंगे. लेकिन फिल्म का सरप्राइज पैकेज अभिषेक बच्चन होंगे.” अक्षय और अभिषेक बच्‍चन को आखिरी बार हां मैने भी प्यार किया (2002) में साथ देखा गया था, जबकि रितेश के साथ अभिषेक ब्लफमास्टर (2005) में नजर आए थे. हाउसफुल-3 अगले साल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement