आखिरी बार अक्षय कुमार ने साल 2006 में भागम भाग की शूटिंग के दौरान संडे को काम किया था. उसके बाद अक्षय ने रूल बना लिया कि वे संडे को काम नहीं करेंगे. ताकि वे हफ्ते में एक दिन अपने परिवार को दे सकें. लेकिन उन्होंने अपना यह रूल मिलन लूथरिया की फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-2 के लिए तोड़ दिया है.
सूत्र बताते हैं, 'मिलन की तबियत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से शूट को तीन दिन की देरी हो गई थी. इसे देखते हुए अक्षय ने 7 अप्रैल (संडे) को काम करने की मंजूरी दे दी. यह फिल्म का आखिरी शेड्यूल है, इसलिए निर्माता इसे और आगे नहीं बढ़ा सकते थे. शूटिंग की जगह के लिए मंजूरी और उपलब्धता भी अक्षय के इस कदम को उठाने की अन्य वजह थी.” समय के नुकसान की भरपाई के लिए अक्षय और साथी कलाकार इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा संडे को सुबह सात बजे ही शूटिंग पर पहुंच गए. सूत्रों के मुताबिक, 'शूटिंग शाम तक चली, क्योंकि सभी ज्यादा से ज्यादा काम खत्म करना चाहते थे.'
इस पर मिलन कहते हैं, 'हां, मैंने अक्षय से संडे को काम करने के लिए कहा था. हमने 7 अप्रैल को एक बहुत ही मजेदार सिक्वेंस शूट की. मैंने उन्हें अभी तक नहीं बताया है, लेकिन मुझे जरूरत है कि वह अगले संडे को भी काम करें.' कहा जा रहा है कि 2010 की गैंगस्टर फिल्म का सीक्वेल इस साल ईद पर रिलीज होगी.