बॉलीवुड के नए सुपरस्टार अक्षय कुमार आने वाली 9 तारीख को 50 के पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं. 9 सितंबर को अक्षय कुमार का 50वां जन्मदिन है और इस बार उन्होंने अपने बर्थडे पर कुछ खास प्लानिंग भी कर डाली है.
प्रेगनेंट हुए अक्षय कुमार, बने 6 बच्चों के पिता, जानें क्या है वजह
पूरी इंडस्ट्री इस बात से वाकिफ है कि अक्षय कुमार एक फैमिली पर्सन है और वह अपने व्यस्त शड्यूल में भी परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं. बॉलीवुड पार्टी से ज्यादा फैमिली आउटिंग के शौकीन अक्षय ने अपना 50वां बर्थडे परिवार के साथ ही मनाने का प्लान बनाया है. अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अक्षय ने फैमिली के साथ कुछ दिन का ब्रेक लेकर स्विट्जरलैंड जाने का प्लान बनाया है. खबरों की मानें तो करीब चार दिन के लिए अक्षय परिवार के साथ स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होंगे. बर्थडे बैश के लिए अक्षय द्वारा इस खूबसूरत जगह को चुनने की एक और खास वजह भी है. ये वजह है उनकी बेटी नितारा. अक्षय ने बताया कि नितारा को बर्फ और वादियां बेहद पसंद हैं इसलिए उन्होंने अपनी इस बर्थडे आउटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जैसी जगह को चुना है.
Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म की दूसरे वीकेंड भी शानदार कलेक्शन
फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.