वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म सुई धागा जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होगी. लेकिन फ़िल्म के रिलीज होने से पहले वरुण और अनुष्का इस फ़िल्म को प्रोमोट करने में लगे और जमकर इस फ़िल्म का प्रमोशन किया जा रहा है.
जहां एक तरफ वरुण अनुष्का शहर-शहर घूम कर फ़िल्म के बारे में दर्शको को बता रहे है वही अब उन्होंने बॉलीवुड को सुई धागा चैलेंज दिया है. इस सुई धागा चैलेंज को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने एक्सेप्ट किया है लेकिन अक्षय इस चैलेंज में हो गए है फेल. अक्षय ने इस चैलेंज से जुड़ा अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो 10 सेकंड के भीतर सुई में धागा डालने की कोशिश करते है.
जिसका काम उसी को साजे और करे तो डंडा बाजे 😬
Mauji bhai @Varun_dvn here’s my attempt at the #SuiDhaagaChallenge, not as easy as it looks. I now nominate @sachin_rt pic.twitter.com/IkAoDrQCFt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 18, 2018Advertisement
जहां एक तरफ वरुण अनुष्का शहर-शहर घूम कर फ़िल्म के बारे में दर्शको को बता रहे है वही अब उन्होंने बॉलीवुड को सुई धागा चैलेंज दिया है. इस सुई धागा चैलेंज को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने एक्सेप्ट किया है लेकिन अक्षय इस चैलेंज में हो गए है फेल. अक्षय ने इस चैलेंज से जुड़ा अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो 10 सेकंड के भीतर सुई में धागा डालने की कोशिश करते है.
वीडियो की शुरुआत में अक्षय बताते है कि वो खुशी खुशी इस चैलेंज को एक्ससेप्ट कर रहे है और कोशिश करेंगे कि वो सुई में धागा डाल लें. लेकिन अक्षय एक नही बल्कि दो दो बार ये कोशिश करते है और दोनों बार उनकी कोशिश नाकाम साबित होती है.
वीडियो के आखिर में अक्षय अनुष्का वरुण को विश करते नज़र आ रहे है और फ़िल्म की तरक्की के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दे रहे है. यशराज बैनर तले बन रही ये फ़िल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण और अनुष्का, ममता-मौजी के किरदार में नजर आएंगे.