scorecardresearch
 

संयुक्त अरब अमीरात में रिलीज होगी 'एयरलिफ्ट'

अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. राजा कृष्ण मेनन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1990 में इराक-कुवैत वॉर के दौरान एयरलिफ्ट किए गए इंडियन्स की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है.

Advertisement
X
फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार
फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार

Advertisement

अभिनेता अक्षय कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात में उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.

खिलाड़ी कुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी फिल्म मध्य पूर्व में 70 जगह रिलीज की जाएगी.

फिल्म 'एयरलिफ्ट' में वर्ष 1990 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे 1,70,000 भारतीयों को बचाने की कहानी दिखाई गई है. इससे पहले भी अक्षय ने देशभक्ति से संबंधित फिल्म में काम किया है. 'बेबी', 'हॉलीडे' और 'गब्बर' में उन्होंने एक जिम्मेदार सैनिक की भूमिका निभाई है.

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा निमरत कौर और पूरब कोहली भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इसे राजा कृष्णा मेनन ने निर्देशित किया है. यह फिल्म भारत में इस 22 जनवरी (शुक्रवार) को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement