देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने का मुद्दा बॉलीवुड में भी छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर फैन्स उन स्टार्स के वे ट्वीट खोज रहे हैं, जो उन्होंने पिछली सरकार यानी यूपीए के समय में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर किए थे. इनमें अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं.
अक्षय कुमार ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर चुप्पी साधी है. हाल ही में जब अक्षय के एक फैन ने उनके छह साल पुराने ट्वीट पर चुटकी ली तो अक्षय ने ट्वीट ही डिलीट कर दिया. अक्षय ने 27 फरवरी, 2012 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा है, "दोस्तों मुझे लगता है कि साइकिल को साफ करने और उसे रोड पर चलाने का समय आ गया है. सूत्रों के अनुसार पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ने की आशंका है." इस ट्वीट पर फैन ने रिट्वीट किया, "अक्षय सर, क्या आप मुझे अपनी साइकिल उधार दे सकते हैं. मैं इसे साफ करूंगा."
When I saw Rs. 62 trending, I thought it must be either the reduced petrol price or some new scam of Rs. 62 crores but… http://t.co/tJBnnZwG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 15, 2012
अक्षय ने दो अन्य ट्वीट भी पेट्रोल की कीमतों को लेकर किए थे, लेकिन उन्हें डिलीट नहीं किया है. इनमें अक्षय ने लिखा, "मैं रात को अपने घर नहीं पहुंच पाया, क्योंकि पूरी मुंबई पेट्रोल का दाम बढ़ने के पहले पेट्रोल लेने के लिए लाइन में लगी थी."Couldn't even get to my house at nite for all of Mumbai was queuing up for #petrol before the prices rocketed again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 16, 2011
अक्षय ही नहीं, अन्य स्टार्स ने भी यूपीए के समय में पेट्रोल के दाम बढ़ने पर ट्वीट किए थे. लेकिन अब इनका कोई बयान सामने नहीं आया है. इनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं, जिन्होंने ट्वीट में लिखा था, पेट्रोल 75 का हो चुका है: पम्प अटेंडेंट कितने का डालूं? मुंबईकर- दो-तीन रुपए का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.' अनुपम खेर ने लिखा था, मैंने अपने ड्राइवर से पूछा लेट क्यों आए, उसने कहा सर, साइकिल से आया हूं. मैंने कहा, मोटरसाइकिल को क्या हुआ. बोला, सर घर पर शोपीस की तरह रखी है.
6-7 साल पहले इसी तरह के ट्वीट करने वालों में विवेक अग्निहोत्री व अन्य नाम भी शामिल हैं. अब इन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
कुछ स्टार्स ने इस समय बढ़े पेट्रोल के दामों को लेकर भी ट्वीट किया. फरहान अख्तर ने लिखा, 84 रुपए प्रति लीटर? मुझे ऑनलाइन मिली जानकारी के अनुसार, ये 31 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार के टैक्स, सेस और कमीशन. आप जान सकते हैं कि पेट्रोल की कीमतें कम हो सकती हैं.
₹84 per litre mubarak to you and your loved ones.
Actual cost I believe is ₹31, based on info i could find online (do correct me if I’m wrong, happy to learn) .. the rest are central & state taxes, cess & commissions. Just so you know that the price can be brought down.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 23, 2018
Wasn’t the point of GST for things to be the same price across India? Wish petroleum was covered under that!! Why should Mumbai have to pay more?!! https://t.co/iaG5Dha9Qt
— Sophie Choudry (@Sophie_Choudry) May 23, 2018
Actually, fuel price zyada nahin hain.
Humare khareedne ki shakti kam ho gayi hain.#FuelPriceHike #Pakodanomics
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) May 21, 2018
When international oil prices are up (still not as high as they once were), our fuel prices go up. When international oil prices were low, our fuel prices still went up.
Basically, whatever happens, screw the public.
Just FYI, when fuel prices go up, ALL prices go up. Enjoy. https://t.co/RaGnoa3mrP
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 23, 2018
फरहान के अलावा, सोफी चौधरी, शिरीष कुंदर, विशाल ददलानी आदि ने भी कीमतें बढ़ने को लेकर ट्वीट किया.बता दें कि पेट्रोल के दाम बढ़कर 84 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं.