बॉलीवुड के कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि ये किस प्रकार के रोल में ज्यादा बेहतर ढंग से फिट होंगे. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम आर्मी बैकड्रॉप वाली फिल्मों में बहुत बेहतर ढंग से फिट होते हैं. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की ऐसी तमाम फिल्में हैं जिनमें उन्होंने आर्मी पर्सन का रोल प्ले किया है. ये कलाकार इस तरह की तमाम फिल्में अब तक कर चुके हैं.
अक्षय कुमार-
विभिन्न प्रकार के रोल कर चुके अक्षय कुमार आर्मी थीम में सबसे बेहतर फिट होते हैं. कई तरह के किरदारों पर प्रयोग करने के बाद अब अक्षय को जब भी भारतीय सेना की थीम पर बनी कोई फिल्म करने को मिलती है तो वह इसे बेहतर स्क्रिप्ट को ध्यान में रखते हुए जरूर चुनते हैं. हॉलिडे, रुस्तम, नाम शबाना और बेबी जैसी फिल्मों में भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभा चुके अक्षय को इस प्रकार की फिल्मों में दर्शक खूब पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
जॉन अब्राहम-
शुरू में रोमांटिक फिल्में करने वाले जॉन को जब समझ आया कि दर्शक उन्हें एक्शन और थ्रिलर फिल्मों में देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो उन्होंने ऐसी ही थीम वाली फिल्में उठाना शुरू कर दिया. जॉन ने परमाणु, फोर्स, फोर्स-2, मद्रास कैफे और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्में कीं जिनमें दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया. इसके बाद जॉन ने भी ऐसी ही फिल्मों को साइन करना ज्यादा कर दिया.
View this post on Instagram
इसके अलावा और भी कई कलाकार हैं जिन्होंने भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभाई है. हालांकि उन्होंने न तो खुद को इस तरह की थीम में फिट करने की कोशिश की और न ही लगातार ऐसे रोल्स ही किए. अक्षय कुमार ने जब भारत के वीर एप्लीकेशन लॉन्च की तो यह कहा गया कि इससे वह अपनी आर्मी वाली थीम को और पक्का कर रहे हैं.