scorecardresearch
 

डिंपल कपाड़िया के भतीजे की फिल्म में खास डांस नंबर करने पहुंचे अक्षय कुमार

डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया फिल्म ब्लैंक के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का गाना रिलीज़ हुआ है. खास बात ये है कि इस गाने में करण के साथ अक्षय कुमार भी नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और करण कपाड़िया
अक्षय कुमार और करण कपाड़िया

Advertisement

डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया फिल्म ब्लैंक के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का गाना रिलीज़ हुआ है. खास बात ये है कि इस गाने में करण के साथ अक्षय कुमार भी नज़र आ रहे हैं. सॉन्ग में अक्षय और करण काफी स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. अक्षय की मौजूदगी के चलते ये गाना सोशल मीडिया पर हिट हो रहा है. इस गाने को एर्को ने कंपोज़ किया है और इसे रंजू वर्गीस ने कंपोज किया है.

गौरतलब है कि ब्लैंक को बेहजाद खंबाता ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये थ्रिलर फिल्म आतंकवाद पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल, ईशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में सनी देओल एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जो सिस्टम पॉलिटिक्स को छोड़कर अपनी ड्यूटी को चुनता है. वहीं ईशिता दत्ता और करणवीर शर्मा इंटेलीजेंस ब्यूरो ऑफिसर्स की भूमिका में हैं.

Advertisement

करण ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'मैंने जब ये फिल्म साल 2016 में साइन की थी, उस समय तक सनी देओल सर फिल्म से नहीं जुड़े थे. उस समय ये एक बेहद छोटी फिल्म थी. लेकिन अब ये अक्षय सर और सन्नी सर के चलते बड़ी फिल्म बन चुकी है. ये एक बेहद खास फीलिंग हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा."

View this post on Instagram

The message is loud, and clear to the supreme being who will save us from all evil in the end. #AliAliFromBlank Song OUT NOW! Link in bio @blankthefilm @karankapadiaofficial @behzu @iamsunnydeol @carnivalpicturesindia #TonyDsouza @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ब्लैंक पिछले काफी समय से सुर्खियों में है क्योंकि इस फिल्म के साथ ही डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. ब्लैंक 3 मई को 2019 को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement