scorecardresearch
 

‘हम न तोड़े’ में अक्षय कुमार और प्रभुदेवा

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने प्रभुदेवा ‘राउडी राठौर’ के ‘चिंत ता ता चिता चिता’ में एक साथ डांस कर चुके हैं. दोनों एक बार फिर से एक डांस नंबर में नजर आएंगे. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार और प्रभुदेवा
अक्षय कुमार और प्रभुदेवा

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने प्रभुदेवा ‘राउडी राठौर’ के ‘चिंत ता ता चिता चिता’ में एक साथ डांस कर चुके हैं. दोनों एक बार फिर से एक डांस नंबर में नजर आएंगे.

Advertisement

अक्षय कुमार और प्रभुदेवा ‘हम ना तोड़े’ में एक साथ दिखेंगे. अक्षय से प्रभुदेवा के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर वे कहते हैं, ‘प्रभुदेवा के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है और इसलिए वे मेरे फेवरिट हैं. वे हर गाने को अपने सिग्नेचर स्टेप से अलग ही रंग दे देते हैं. खास यह कि जब वे आसपास होते हैं तो काम मस्ती में तब्दील हो जाता है.’

प्रभुदेवा ने इस सांग को कोरियोग्राफ भी किया है. अक्षय के साथ एक बार फिर नजर आने पर प्रभुदेवा कहते हैं, ‘अक्षय कुमार के साथ काम करना मजेदार है. इस सांग में जबरदस्त एनर्जी की दरकार थी, इसलिए इसे करना कोई आसान काम नहीं था. अक्षय इतने अनुशासित और फोकस्ड हैं कि वे मुश्किल से मुश्किल डांस स्टेप्स को भी बहुत आसानी से कर जाते हैं.’ तभी तो वे बॉस हैं.

Advertisement
Advertisement