अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. टीजर वीडियो को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद अब फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में ऐश्वर्या राय गेस्ट अपीयरेंस करती नजर आ सकती हैं. खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या का फिल्म में चिट्टी के साथ एक इमोशनल सीन होगा.
In #2point0, Aishwarya rai returns with emotional scene with Vaseegaran
— PandaVinKadhali (@PandavinKadhali) September 25, 2018
सोशल मीडिया पर आ रही कुछ खबरों के मुताबिक 2.0 की प्रीक्वल फिल्म (रोबोट) में फीमेल लीड रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक इमोशनल सीन 2.0 में दिखाया जाएगा. इस सीन में ऐश्वर्या चिट्टी को विदा करती नजर आ सकती हैं. 2.0 के हिंदी टीजर वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म की सिर्फ मार्केटिंग और प्रमोशन में ही 150 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. यह भारत की अब तक की सबसे महंगी और एडवांस फिल्म होगी. 500 करोड़ रुपये की बजट से बनी सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर इसी साल दीवाली पर रिलीज हो सकता है.