फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्षय जहां भी जाते हैं, माहौल को खुशनुमा बना देते हैं और जब अक्षय को बॉलीवुड के 'बाजीराव' का साथ मिल जाए, तो फिर क्या कहना.
कुछ ऐसा ही हुआ जब अक्षय और रणवीर सिंह हैदराबाद में एक शादी में शरीक हुए. इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने डांस फ्लोर को अपने नाम कर लिया और दोनों अक्षय के गाने 'हुक्का बार' पर जमकर थिरके. इन दोनों ने शादी में जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया और अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
दोनों के डांस का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे इन दोनों के ही फैंस देखकर खुश हो रहे हैं.
Video: @akshaykumar sir with @RanveerOfficial signing #hookahbar song at a weeding in Hyderabad recently.
— Akshay Kumar 24x7 (@Akkistaan) January 30, 2017
JOLLY VS POWERFUL IN 11 DAYS pic.twitter.com/S8luH2mad1
इस शादी में अक्षय-रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडिस , शिल्पा शेट्टी और श्रीदेवी भी शामिल हुए.