'हाउसफुल' सीरीज की फिल्म 'हाउसफुल-3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
इस फिल्म के कलाकार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन ने मुंबई में ट्रेलर को लॉन्च किया. साथ ही ट्विटर पर इसे शेयर किया गया.
#Housefull3Trailer Youtube link https://t.co/cSqUjlGcX3
— Housefull Rustom ✈ (@AkkiTheMegastar) April 24, 2016
ट्रेलर में सितारों की जबरदस्त कॉमेडी देखकर आप अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म फ्रैंचाइज की पिछली दो फिल्में सफल रही हैं. अब तीसरी का इंतजार फैन्स को है. यह फिल्म 3 जून को होगी रिलीज होगी.
साजिद नाडियाडवाला के निर्माण और साजिद-फरहाद के निर्देशन वाली 'हाउसफुल-3' की रिलीज 3 जून है. इसका वितरण इरोस इंटरनेशनल ने किया है.
सीरीज की पहली फिल्म 2010 में और दूसरी फिल्म 2012 में प्रदर्शित हुई थी.
यहां देखें ट्रेलर: