फगली फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और सलमान खान एक साथ नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म की अन्य स्टारकास्ट मोहित मारवाह, विजेंदर सिंह, कियारा आडवाणी और आरिफ लांबा भी है. सॉन्ग में सोशल इश्यूज को बखूबी उठाया गया है.
इस गाने में अक्षय कुमार और सलमान खान के बीच की ट्यूनिंग बड़ी ही मजेदार है. यह गाना थिरकने के लिए मजबूर करने वाला है. इसे मुदस्सर खान ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को कंपोज, लिखा और गाया रैपर यो यो हनी सिंह ने है. इस तरह इसमें फुलटू धमाल से तो इनकार किया ही नहीं जा सकता है. फगली 13 जून को रिलीज हो रही है.