करण जौहर ने अपनी फिल्म 'वॉरियर' का नाम बदल दिया है. अब इसका नाम 'ब्रदर्स' है. फिल्म में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीज और जैकी श्रॉफ हैं. यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
करण जौहर ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया-
Dharma's New
Announcement BROTHERS starring Akshay Kumar Sidharth M
Jacqueline
Read: http://t.co/rdi9mr3Pq8
— Karan Johar
(@karanjohar) August 21,
2014
धर्मा प्रोडक्शन, लॉयनगेट, इंडेमोल इंडिया मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं. फिल्म अग्निपथ फेम के करण मल्होत्रा फिल्म के निर्देशक हैं. फिलहाल करण धर्मा प्रोडक्शन की 'शुद्धि' के निर्देशन में व्यस्त हैं.