एक्शन स्टार अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ट्रेलर में दो भाइयों की शानदार
कहानी की झलक साफतोर से देखी जा सकती है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का अंदाज उनकी पहली रिलीज हुई फिल्मों से काफी
अलग है. अक्षय हमेशा की तरह एक्शन स्टार के लुक में एक बार फिर नजर आ रहे हैं. दोनों भाई दमदार फाइटर के तौर पर एक दूसरे के विरुद्ध खड़े नजर आ रहे हैं.
करण मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल अदा कर रहे हैं. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक फिल्म है, जिसमें दो बिछड़े भाइयों की कहानी दिखाई गई है.
देखें अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' का ट्रेलर: