अक्षय कुमार और नुपुर सेनन स्टारर म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' को लोगों ने काफी पसंद किया था. जहां एक ओर अभी बॉलीवुड की सभी शूटिंग बंद हैं, वहीं इस बीच फिलहाल पार्ट 2 की कास्टिंग को लेकर खबरें आ रही थी. इन खबरों पर विराम लगाते हुए अक्षय कुमार ने एक नोटिस जारी कर फैंस को सावधान किया है. अक्षय ने कहा कि इस वीडियो के लिए अभी कोई कास्टिंग नहीं हो रही है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा- 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है.' इसी के साथ एक नोटिस भी जारी किया जिसमें लिखा है- 'हमें पता चला है कि कुछ लोग फिलहाल पार्ट 2 की कास्टिंग को लेकर फेक न्यूज चला रहे थे. हम, 'फिलहाल' की टीम यह साफ करना चाहते हैं कि ना तो हम ना ही हमारा प्रोड्क्शन हाउस या बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी व्यक्तिगत इंसान, एजेंसी, पार्टनरशिप फर्म या कंपनी इस गाने के सीक्वल की कास्टिंग कर रही है.'
Corona ke samay fake news toh bahot sunni ab fake casting bhi ho rahi hai 😑 #Filhall yeh padhiye 🙏🏻 #FakeNewsAlert #FakeCastingAlert@NupurSanon @BPraak @AmmyVirk @yourjaani @arvinderkhaira @azeem2112 @VarunG0707 @_hypepr #desimelodies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/561K5vKNVp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2020
'हम तो फिलहाल के सीक्वल के लिए किसी को भी नहीं कास्ट कर रहे हैं और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल की कहानी आएगी और ओरिजिनल कास्ट और टीम द्वारा ही इसे लाया जाएगा. हम अपने फैंस और व्यूअर्स से यह अनुरोध करते हैं कि वे फेक कास्टिंग कॉल को नजरअंदाज करें.'
रिद्धि डोगरा ने एक्स-हसबैंड राकेश संग शेयर की फोटो, लिखा स्पेशल नोट
इसमें आगे लिखा गया, 'फिलहाल के पहले पार्ट को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला उससे हम भी फिलहाल पार्ट 2 जल्द लाने के लिए उत्साहित थे. खैर, अभी जिन मुश्किल हालातों से हम सब गुजर रहे हैं तो हमें इसके लिए बनाए गए नियमों की कद्र करनी चाहिए. हम जल्द ही फिलहाल पार्ट 2 लेकर आएंगे.'
फोटो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने दिलाई जिंदगी की याद, कहा- दो दिन का यह मेला
बता दें 'फिलहाल' में अक्षय कुमार ने नुपुर सेनन के साथ पहली बार काम किया था. नुपुर सेनन, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन हैं. इस वीडियो में एमी विर्क भी थे. फिलहाल के वीडियो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अक्षय कुमार अभी अपनी फिल्मों की ओर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का ऑनलाइन नरेशन सुना.