scorecardresearch
 

करीना को लेकर सवाल पर भड़के अक्षय, कहा- अभी इस पर बात न करें

पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक इवेंट में एंटी टोबैको प्रोडक्ट लॉन्च के लिए पहुंचे. इस दौरान अक्षय कुमार मीडिया के सवालों पर भड़क गए.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक इवेंट में एंटी टोबैको प्रोडक्ट लॉन्च के लिए पहुंचे. इस दौरान अक्षय कुमार मीडिया के सवालों पर भड़क गए.

मुंबई पुलिस की वर्दी में अक्षय, 'सड़क सुरक्षा' के लिए मिलाया हाथ

प्रोडक्ट लॉन्च पर पहुंचे अक्षय कुमार को आखि‍र मीडिया के किस सवाल पर गुस्सा आ गया. इवेंट में मौजूद जब ए‍क पत्रकार ने अक्षय से पूछा कि 9 साल बाद आप करीना कपूर के साथ फिर से फिल्म में नजर आने को लेकर कितने उत्साहित हैं? अक्षय सवाल का जवाब देने से पहले थोड़ा रुके और कहा- 'मैं यहां स्वस्थ भारत पर बात कर रहा हूं, तुम करीना पर बात कर रहे हो. जिस काम के लिए आए हैं सिर्फ उस पर बात करो.'

अगली फिल्म में अक्षय कुमार संग रोमांस करती नजर आएंगी करीना!

Advertisement

ना सिर्फ इस सवाल पर बल्कि अक्षय मीडिया के कई अटपटे सवालों से तंग हो गए. ये इवेंट देर शाम ऑर्गनाइज किया गया था. तभी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शख्स ने अक्षय से पूछा- आप तो 8 बजे तक सो जाया करते हैं लेकिन अब तो 8:30 बज चुके हैं? अक्षय ने झट से जवाब दिया- 'तुम बंद करोगे तभी मैं जाउंगा और सोउंगा.'

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय के हाव भाव से साफ पता चल रहा था कि वे मीडिया के सवालों से परेशान हो गए हैं. हालांकि अक्षय इस इवेंट में एंट्री करने से पहले वहां फोटोग्रॉफर्स से मजाक करते दिखे थे. देखें वीडियो:

Repost from @instantbollywood @TopRankRepost #TopRankRepost ‪#akshaykumar having fun with #media yesterday

A post shared by AKSHAY KUMAR FANS GROUP🇦 🇰 🇫 🇬 (@akfansgroup) on

#Video- #AkshayKumar sir trolls a reporter during #SwarnSaathi Launch in #mumbai yesterday #khiladikumar #akfg #khiladi

A post shared by AKSHAY KUMAR FANS GROUP🇦 🇰 🇫 🇬 (@akfansgroup) on

Advertisement
Advertisement