हाल ही में अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड द्वारा अक्षय के फैन को मुक्का रसीद करने की खबर सामने आई थी. दरअसल कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार के एक फैन ने एयरपोर्ट पर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, तभी उनके बॉडीगार्ड ने उस शख्स की गाल पर मुक्का जड़ दिया. अब अक्षय ने इस पूरी घटना के लिए फैन से माफी मांगी है.
What happened that day was unfortunate and uncalled for. I was at the airport and I heard a commotion which… https://t.co/bkRW5CZJHx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 29, 2016
अक्षय ने ट्वीट किया है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वहां क्या हुआ. उन्होंने लिखा है, 'उस दिन जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं एयरपोर्ट पर था मुझे कुछ शोर सुना और मैंने पीछे मुड़कर भी देखा, लेकिन मैंने वहां कुछ भी गलत नोटिस नहीं किया और आगे बड़ गया. इस बात का मुझे बाद में पता चला की मेरे बॉडीगार्ड ने एक फैन को पंच किया है. मैंने बॉडीगार्ड को इस बात के लिए डांटा और इस घटना के लिए उसे सख्त चेतावनी दी. मैं उस फैन से माफी मांगता हूं जिसे चोट पहुंची है. मैं अपने फैन्स का बहुत सम्मान करता हूं और इस तरह की घटनाएं निराश करती हैं. मैं आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा.'
स्टार्स के बॉडीगार्ड्स का फैन्स पर हमला बोलने की यह घटना कोई नई घटना नहीं है लेकिन आए दिन किसी ना किसी स्टार के बॉडीगार्ड की फैन के साथ बदसलूकी की खबरें सुनने में आती हैं. खैर, सुपरस्टार्स को भी इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने फैन्स की बदौलत ही हैं. इस घटना को देखते हुए शाहरुख की 'फैन' फिल्म के डायलॉग की याद आती है कि 'अगर फैन नहीं तो स्टार भी नहीं.'