इस साल ईद पर सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हुई थी. भारत ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म को खासा पसंद किया किया जा रहा है. सलमान खान को ईद का खिलाड़ी माना जाता है. उनकी ईद पर रिलीज हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है. अगले साल ईद पर सलमान की इंशाअल्लाह रिलीज हो रही है और इसी दिन अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी रिलीज होने वाली थी.
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने क्लैश से बचने का फैसला किया और उनकी फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है. अब सूर्यवंशी 27 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन मेकर्स के इस फैसले से अक्षय कुमार के फैन्स नाराज हो गए हैं. कुछ ने तो यह तक कह दिया कि अब वह अक्षय कुमार की फिल्म नहीं देखेंगे.
I always thought of him as my younger brother and today he proves it... #RohitShetty
Sooryavanshi releasing on 27th March, 2020. pic.twitter.com/KGHsej3Bow
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 12, 2019
@akshaykumar sir aise decision lene se aapki hi fan following par effect pad raha hain s
Sir din kharab ho gya #boycottsooryavanshi#Sooryavanshi
— Aman Verma (@AmanVer05472998) June 12, 2019
@akshaykumar sir i am unfollowing u have today proved that u are only want earn money . U are playing with our sentiment . I always watch ur movies since Dhadkan not missed single film . But now i am unfollowing u
— Rajesh Kulkarni (@chikhurdekar) June 12, 2019
I will not watch sooryavanshi
— Deepak Singh Chauhan ☆Mission Mangal♡ (Akki) (@Thakur6797) June 12, 2019
अक्षय के फैन्स #BoycottSooryavanshi लिखकर ट्वीट कर रहे हैं. इसके साथ ही वह अपनी नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सर ऐसे निर्णय लेने से आपकी ही फैन्स फॉलोइंग पर असर पड़ रहा है. सर दिन खराब हो गया." दूसरे यूजर ने लिखा, ''सर मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं क्योंकि आपने साबित कर दिया कि आपको सिर्फ पैसा चाहिए. आप हमारे भावनाओं के साथ खेल रहे हैं.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''मैं सूर्यवंशी नहीं देखूंगा."
क्या था मामला
उधर, रोहित शेट्टी की ओर से सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदलने के फैसले का सलमान खान ने स्वागत किया है. सलमान ने सोशल मीडिया में रोहित के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मैंने हमेशा रोहित शेट्टी को अपना छोटा भाई समझा और आज उन्होंने ये साबित कर दिया. सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 27 मार्च 2020 को आएगी.''
गौरतलब है कि सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. फिल्म के सेट से अक्षय कुमार की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. एक्शन से भरपूर इस कॉप ड्रामा मूवी में अक्षय कुमार पुलिस अफसर के रोल में होंगे.