चौंकिए मत, जिस 'बेबी' का प्रमोशन अक्षय कुमार जोरों शोरों से टि्वटर पर कर रहे हैं वो उनकी आने वाली फिल्म है. सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए फिल्मों का प्रमोशन करना भी अब एक ट्रेंड बनता जा रहा है.
अक्षय कुमार ने अपने फैन्स की जिद्द पर इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को लांच किया. कुछ घंटों में ही इसने कई लाख हिट्स बटोर लिए. इस फिल्म का डायरेक्शन किया है नीरज पांडेय ने. अक्षय कुमार नीरज के साथ पहले 'स्पेशल 26' में भी काम कर चुके हैं. वैसे तो ये फिल्म रिलीज होगी 23 जनवरी 2015 को, लेकिन इसे लेकर फेसबुक और टि्वटर पर करीब एक हफ्ते से चर्चा हो रही है.
Friends!Overwhelmed with ur love & expectations for the Baby trailer, we have decided that only for you a special te… http://t.co/Lqb0uCTvKt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 16, 2014
अब तो फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फैन्स की उम्मीदें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं. फिल्म का नाम भले ही आपको मासूम लग रहा हो, लेकिन ये पूरी तरह से एक एक्शन पैक्ड ड्रामा फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इंडिया के अलावा नेपाल, टुर्की, दुबई और ओमान में हुई है.
दिलचस्प बात ये है कि इसमें आपको अक्षय के कुछ खास स्टंट सीन भी देखने को मिलेंगे.