scorecardresearch
 

अक्षय कुमार बने 'टैक्‍स पेयर किंग'

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस साल का अग्रिम टैक्‍स सबसे ज्‍यादा दिया है. अक्षय कुमार ने 19 करोड़ एडवांस टैक्स भरा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस साल का अग्रिम टैक्‍स सबसे ज्‍यादा दिया है. अक्षय कुमार ने 19 करोड़ एडवांस टैक्स भरा है.

इससे पहले दो साल से लगातार शाहरुख देश में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने के मामले में अव्वल रहे थे लेकिन इस बार उन्हें अक्की से मुंह की खानी पड़ी है और वो पहुंच गए हैं नंबर दो के पायदान पर. सूत्रों की माने तो इस बार अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा कमाई की है. 15 दिसंबर, 2008 तक उनकी कमाई रही करीब 80 करोड़. जबकि शाहरुख खान उनसे जरा सा पीछे हैं किंग खान ने 15 दिसंबर, 2008 तक 15 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है.

पिछले साल कहानी कुछ औऱ ही थी. किंग खान ने मार्च के आखिर तक 31 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स भरा था. जबकि अपने अक्की मियां की गाड़ी 12 करोड़ पर अटक गई थी.

ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो अक्षय को इतनी जल्दी ताज का असल हकदार मानना गलत होगा. उनका मानना है कि ज्यादा टैक्स चुकाना स्टारडम का एक हिस्सा भर हैः अक्षय कुमार ने पिछले साल की शुरूआत जबरर्दस्त सफल फिल्म सिंह इज किंग के साथ की जिसने करीब 90 करोड़ का बिजनेस किया.

फिल्म की सफलता के बाद खबरें आईं कि अक्षय ने बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी डील की है. अक्षय की नई फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टारों की इस लिस्ट में अक्षय कुमार और किंग खान के बाद तीसरे नंबर पर मौजूद हैं रितिक रोशन जिन्होंने 8 करोड़ रुपये चुकाए हैं जबकि आमिर खान ने 7 करोड़ रुपये भरे हैं.

Advertisement
Advertisement